प्रतापगढ़ सदर विकास खंड के एक शिक्षक की शिकायत पर विजलेंस टीम ने बीईओ को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जूनियर हाई स्कूल बड़ा पुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्रभाकर सिंह का चयन वेतनमान स्वीकृत कराने के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर पीड़ित शिक्षक ने रिश्वत की बात अपनी मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी और शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को अवगत भी कराया था मगर मामले का हल नहीं निकला। जिसके बाद शिक्षक प्रभाकर सिंह ने इस प्रकरण को सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी।जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अपने तरीके से जांच कराई। इसके बाद विजलेंस टीम प्रयागराज इंस्पेक्टर रमा शंकर पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह शहर आ गई। टीम ने 10 हजार के नोट पर पाउडर लगा कर शिक्षक को दिया और शिक्षक ने बीईओ से फोन पर पैसे देने की बात की। जिस पर उसने शिक्षक को शुकुल बाजार स्थित किराए के आवास पर बुलाया।शिक्षक वहां पहुंचकर जैसे ही बीईओ को रिश्वत थमाई उसी समय टीम के लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दबोच लिया।बताया जाता है कि हिरासत में लेने के दौरान टीम के सदस्यों और खंड शिक्षा अधिकारी के बीच झड़प भी हुई और खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने को साजिश के तहत फसाने की बात कही। इधर सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि विजलेंस टीम उन्हें अपने साथ ले गई है उनके खिलाफ अब प्रयागराज में विजलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Post Top Ad
Saturday, September 4, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment