IPS बने ठग को पुलिस ने पकड़ा,तीन करोड़ के आभूषण बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 4, 2021

IPS बने ठग को पुलिस ने पकड़ा,तीन करोड़ के आभूषण बरामद

                  

लखनऊ के एक ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए के स्वर्ण आभूषणों की ठगी करने वाले जालसाज को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स और महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति आईपीएस अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए के आभूषणों की ठगी किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन करोड़ों रुपए के सोने के आभूषण बरामद किए है। इस संबंध में एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि 13 जुलाई को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अधिकारी बनकर श्याम मोहन कल्याण ज्वेलर्स के दुकान से आभूषणों की ठगी की हुई थी जिस के संबंध में थाने में मुकदमा भी दर्ज था। बड़ी घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसटीएफ इसके  संबंध में अभी सूचना संकलन कर रही थी सभी एसटीएफ को सूचना मिली कि महाराष्ट्र कैडर का अधिकारी बनकर लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित एक ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए के सोने के आभूषण की ठगी करने वाला व्यक्ति मुंबई भागने के प्रयास में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर अलीगंज निवासी ठग को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 96 सोने के आभूषण जिनकी कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से ढाई हजार रुपए नगद तथा दो मोबाइल फोन व डीसीपी क्राइम ब्रांच मुंबई महाराष्ट्र का एक पहचान पत्र बरामद किया गया है।पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad