जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र के पयागपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम, गंगेश्वर, रतनलाल, उर्मिला,रविन्द्र को अंगवस्त्रम,गीता,घड़ी, छाता,मिठाई व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार सिंह,ललित यादव, दर्शन यादव,बुडापुर ग्राम प्रधान संजय यादव समेत दस ग्राम प्रधानों,ग्राम पंचायत अधिकारी समेत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारी (आराजीलाइन्स) स्कंद गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अरविंद सिंह उर्फ भाई जी तथा मीडियाकर्मी शैलेन्द्र सिंह 'पिंटू' व त्रिपुरारी यादव को मंच पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान अल्पना पांडेय संचालन अरविंद तथा धन्यवाद ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी (आराजीलाइन्स) स्कंद गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अरविंद सिंह उर्फ भाई जी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुएमुख्य अतिथि ने कहा कि माता-पिता जीवन देते है, लेकिन जीने की कला शिक्षक ही सिखाते है।शिक्षक सदैव समाज की सेवा करता रहता है।इस अवसर पर एमएलसी (पंचायत) प्रतिनिधि सिद्धार्थ, एडीओ पंचायत रविंद कुमार सिंह, श्यामनारायण सिंह,संजय यादव, आनन्द सिंह, चन्द्रमणि पांडेय,राजदेव राम, मनोज सिंह,पूनम तिवारी, शिवपूजन,बसंतलाल,स्वतंत्र, रमेश समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad