दारोगा जी गये जेल,जांच में सिद्ध हुआ आरोप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 6, 2021

दारोगा जी गये जेल,जांच में सिद्ध हुआ आरोप

                  

उन्नाव जिले में घूस लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया है। इस संबंध में बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार देर शाम असोहा थाने के दरोगा ने सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरांवा गांव निवासी सराफ सोनू सोनी की क्षेत्र के बिलौरा गांव में सोने चांदी की दुकान है 6:00 बजे सोनू  असोहा के रानीखेड़ा चौराहा होकर बाइक से गुजर रहा था तभी वाहन चेकिंग कर रहे दरोगा ने उसे रोका लिया। सोनू का आरोप है कि दरोगा सर्वेश ने उसका बैग चेक किया, बैग में ज्वेलरी देख दरोगा ने उसे चोरी की ज्वेलरी खरीदने और बेचने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी देकर  1 लाख रूपये की मांग की और उसे पकड़ कर थाने ले लाए। जहां पहले 50हजार फिर 40 हजार में सौदा तय हो गया।20 हजार सोनू ने घर से लाकर दरोगा को दिया जबकि और पैसे रविवार को देने की बात कही। रात में ही सोनू ने पूरवा विधायक अनिल सिंह को प्रकरण की जानकारी दी, जिस पर विधायक ने रात में ही थाने पहुंचकर वहीं से एसपी अविनाश पांडे को दरोगा की करतूत बताई।उसी दौरान एसपी ने सीओ पूरवा को जांच के निर्देश दिए, सीओ की जांच में आरोप सिद्ध होने पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी। एसपी ने दरोगा सर्वेश को निलंबित करते हुए सीओ को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया।रात में ही सोनू की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। रविवार दोपहर दरोगा को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad