दिहाड़ी मजदूरों में बांटी गई राहत सामग्री,वैक्सीन के लिए किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

दिहाड़ी मजदूरों में बांटी गई राहत सामग्री,वैक्सीन के लिए किया जागरूक

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

 वाराणसी रोहनिया -सामाजिक संस्था लोक समिति और आशा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कोरोना राहत कार्य अभियान लगातार जारी है।बुधवार को आराजी लाइन ब्लाक के मातलदेई, टोडरपुर,चौखण्डी गाँव में 140 जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर,गर्भवती, विधवा,वृद्ध एकल महिला तथा दिब्यांग परिवारों को राहत सामाग्री वितरित

किया और लोगों को पोषाहार  के साथ ही मास्क भी वितरण किया गया। इस दौरान पर्चे बाँटकर कोरोना टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक किया गया। राहत सामग्री पाकर मजदूरों के चेहरे खिल गए।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमन्द लोगों को चिन्हित कर लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अबतक 6000 से ज्यादा परिवारों को राशन व पौष्टिक आहार, दवा आदि दिया जा चूका है । राशन किट में लोगों को दाल,चीनी,चाय, सोयाबीन,नमक, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर मास्क, सेनेट्री पैड आदि का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर नन्दलाल मास्टर,सत्यप्रकाश सिंह,मनजीता,आशा,सीमा,मैनब बानो,रामबचन,शिवकुमार,अरविन्द, सोनी, अनीता, आशा, सुनील,सरोज, राजकुमारी  एंव अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad