रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-लंबे समय से कोविड-19 के कारण बंद चल रहे परिषदीय विद्यालयों को शासन के निर्देश पर खोल दिया गया है। बुधवार को सत्रारम्भ के पहले दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स स्कन्द गुप्त ने कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आराजी लाइन्स का निरीक्षण किया। शासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यालयों का संचालन किया गया था। बच्चों का थर्मल स्कैनर से जांच करने एवं सेनेटाइज कराने के बाद मास्क के साथ कक्षा में प्रवेश दिया गया था। आज लगभग 40% बच्चे विद्यालय में उपस्थित पाये गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स के सभी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का वैक्सीनेशन करा दिया गया है। विद्यालय में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे बच्चों को मास्क लगाकर ही घर से भेजें एवं साफ सफाई पर ध्यान देवें। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन को देखा एवं रसोइयों को जरूरी साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय की प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना सिंह एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी वार्डन सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment