जिलाधिकारी ने अफसरों को समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 20, 2021

जिलाधिकारी ने अफसरों को समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश

                   

चंदौली जनता दर्शन में आये आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरतापूर्वक सुना। जनता दर्शन के दौरान बारी-बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है कृत कार्यवाही से अवगत करवाया जाय। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी सहित जनता दर्शन में उपस्थित फरियादी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad