रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- आजादी के अमृत महोत्सव पर सीआरपीएफ के 15 सदस्यीय जवानों द्वारा निकाली गयी साइकिल रैली सोमवार को सुबह 10 बजे जगतपुर इंटर कॉलेज में पहुंची। जहां पर एनसीसी के छात्रों द्वारा मुख्य द्वार पर साइकिल यात्रा में शामिल जवानों का हौसला बुलंद करने के लिए पुष्प वर्षा के साथ तिलक लगाकर भारत माता की जय,वंदे मातरम का नारा लगाया गया और कालेज के प्रिंसिपल विपिन चन्द्र राय द्वारा माला पहनाकर सभी जवानों का भव्य स्वागत किया गया। रैली की अगवानी सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेंद्र चौधरी तथा कमांडेंट अनिल कुमार ने किया। जिसके दौरान डीआईजी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह रैली आसाम से चलकर महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को नई दिल्ली राजघाट पहुचेगी। इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेंद्र चौधरी तथा कमांडेंट अनिल कुमार कॉलेज के प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय, जगजीत सिंह,रेवती रमण शर्मा,सूर्यभान पाल,रेवती रमण शर्मा,आजाद भारद्वाज, उपेंद्र शर्मा सहित कॉलेज की छात्र छात्राएं व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment