रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर के पास सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चंदौली मुख्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा तथा विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेंद्र चौधरी, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह तथा वन विभाग के डीएफओ महावीर कौजलगी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।जिसके दौरान सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन तथा जलवायु परिवर्तन के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण तथा स्वच्छता का शपथ दिलाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उदय भान सिंह ने करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुनील ओझा ने गंगा को साफ सफाई करने हेतु तथा विशिष्ट अतिथि डीआईजी सुरेंद्र चौधरी ने इस नेक कार्य का सराहना करते हुए अपनी तरफ से विशेष सहयोग व हमेशा तत्पर रहने का वादा किया।ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने जल संचयन हेतु तालाब,कुंड तथा चेक डैम बनवाने हेतु सभी को प्रेरित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वितीय कमान अधिकारी रमेश चंद्रा,प्रवीण सिंह गौतम, नारायनी सिंह,मनोज राय,मदन राम चौरसिया,ईo अमित सिंह,मृगेश सिंह, विजय केजरी वाल इत्यादि लोग सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हुए रहे।

No comments:
Post a Comment