डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के करसड़ा स्थित कलछूलिया पुल के पास अखरी से अदलपुरा जाने वाली रोड पर शनिवार की सुबह 8:30 पर नगर निगम की कूड़ा वाली डम्पर के चपेट में आने से बच्छाव निवासी प्रीति उम्र 12 वर्षीया कक्षा 5 की छात्रा की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार  बच्छाव निवासी स्वर्गीय सोहनलाल बिंद की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी करसड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा शनिवार को सुबह लगभग 8:30 बजे घर से साइकिल से 

स्कूल जाते समय सामने से आ रही नगर निगम की कूड़ा ले जाने वाली डंपर की चपेट में आने से मौके पर बुरी तरह कुचल कर मौत हो गयी। और साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के परिवहन निरीक्षक नृपेंद्र शंकर सिंह ने कर्मचारियों के चंदे से एकत्रित मृतका प्रीति के मां को 1लाख रुपया की आर्थिक मदद तथा नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर संविदा के पद पर एक व्यक्ति को नौकरी देने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।बताया गया कि चक्का जाम सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगभग 5 घंटा तक रहा।  उसके बाद रोहनिया पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा। घटनास्थल पर सीओ बड़ागांव रोहनिया थानाध्यक्ष व पीएसी के जवान तथा तहसीलदार सदर भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad