कोरोना योद्धाओं को कोरोना सेवियर एवार्ड से किया गया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

कोरोना योद्धाओं को कोरोना सेवियर एवार्ड से किया गया सम्मानित

                  

वाराणसी-प्रबोधिनो फाउण्डेशन एवं प्रबुद्धजन काशी के तत्वावधान मे महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ समिति कक्ष सभागार में वैश्विक महामारी मे हमारी भागीदारी विषयक संगोष्ठी का आयोजन एवं कोरोना के बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओ को कोरोना सेवियर एवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अन्नपूर्णा मंदिर के  महंत शंकर पुरी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से काशी मे अन्न की कमी नही होगी, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट का अन्नभण्डार काशी की जनता को सदैव समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा। काशी प्रान्त प्रचारक आर एस एस रमेश जी ने कहा कि कोरोना के स्थायी रोक एवं तीसरी लहर को आने से रोकने हेतु सेवार्थीयो को मुस्तैदी से कार्य करते हुये तैयार रखना है, मानवता की सेवा हमारी संस्कृति रही है । मुख्य अतिथि कुलपति काशीविद्यापीठ  प्रोफेसर आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि कोरोना महामारी मे भारत के सेवा भाव को दुनिया ने अनुकरण किया है एवं सराहा है, कश्मीर से कन्या कुमारी तक विविधता मे भी सेवा भाव की एक अटूट संस्कृति है जो भारत भारत को एकता के सूत्र मे बांधकर संकट से उबरने का मार्ग प्रशस्त करता है।मुख्य वक्ता प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है, जिसको काशी की जनता ने कर दिखाया है, महामारी एवं संकट मे सेवा क्या होता है इसको काशी ने जमीन पर करके देश और दुनिया को दिखाया है जिसमे प्रबोधिनी फाउण्डेशनका कार्य अनुकरणीय रहा है । कोरोना सेवियर एवार्ड से डा . ओ पी सिंह - फिजिशियन, डा संजय राय एवं डा अरविन्द सिंह कोरोना प्रभारी , डा ओ पी सिह विभागाध्यक्ष आयुर्वेद बीएचयू, मेवा पटेल किसान ,  ज्ञान सिंह रौतेला पत्रकार , श्रीमती अर्चना अग्रवाल भारत विकास परिषद , डॉ विजय प्रताप सिंह चिकित्सक होम्योपैथिक , डॉक्टर राजेश्वर नारायण सिंह सचिव आई एम ए  एवं  अमन कबीर समाजसेवी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रबोधिनी फाउण्डेशन के संयुक्त सचिव डा संजय सिंह गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने किया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  इंद्रेश सिंह, देव कुमार "राजू", डॉक्टर नंदू सिंह, डा आनन्द सिंह "अन्नू" डा निशा सिंह , डा विकास राय, राजेश राय "डब्लू" , अमलेश शुक्ला, कन्हैया दुबे , रवि राय" हिलमिल",  राहुल सिंह,  समीर सिंह "विशाल", दिलीप मिश्रा ,अमित पटेल "रिंकू", मंगेश सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad