रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत दरेखु नाटापुर स्थित यादव बस्ती में राजेश यादव के घर पर मंगलवार की बीती रात में छपरा से सीढ़ी पर लगे चैनल गेट में ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे चोरों ने घर में सो रहे राजेश यादव के दरवाजे का बाहर से कुंडी लगाकर बगल के कमरे में रखे अलमारी व बक्सा तोड़कर 80 हजार रुपये नगदी समेत लाखों के सोने तथा चांदी के आभूषणों को हाथ चुरा लिया।सूचना पर पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।
No comments:
Post a Comment