रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी जख्खिनी क्षेत्र के शाहंशाहपुर में बन रहे बायो सीएनजी प्लांट की तैयारियों का निरीक्षण नवीकरण उर्जा मंत्रालय,मिनिस्ट्री आफ पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की टीम और उत्तर प्रदेश शासन से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम ने किया। इस मौके पर प्लांट के रिफाईनरी सेक्शन,कंप्रेस्ड बायो गैस फिलिंग सेक्शन,जैविक खाद प्लांट और डाईजेस्टर प्लांट का निरीक्षण किया। यहां पर अधिकारियों को प्लांट की तैयारियों के बारे में प्राईड संस्था के कंसल्टेंट डा.भरत भाई पटेल और नवीन मोगा (प्राईड )ने विस्तार से बताया। प्लांट का पूरी तरह से निर्माण 15 से 20 अक्टूबर तक चालू हो जाने की संभावना बताई।प्लांट शुरु कराने के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि जब तक स्पेशल पर्पज वेहिकल कंपनी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता तब तक प्लांट नहीं चल पायेगा।शीघ्र रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास जारी है।इस मौके नवीकरण उर्जा मंत्रालय से अजय कुमार,राम विजय सिंह,पेट्रलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से राकेश मिक्श्रा और नीरज खरे, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय से संयुक्त सचिव करनजीत सिंह,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से उप निदेशक योगेंद्र कटियार,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सलाहकार पंकज कुमार,डा.शिनाय,स्मार्ट सीटी लि,वाराणसी के परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार राय,प्राईड के जितेंद्र शर्मा,डीपीआरो राघवेंद्र कुमार द्विवेदी,एडीपीआरो वाराणसी राकेश यादव समेंत नगर निगम से डा. एपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment