फोटो संकेतिक
झारखंड के लातेहार में नक्सली मुठभेड़ में घायल डिप्टी कमांडेंट की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हो रहे है। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी इसी दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इधर जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की, नवागढ़ जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर हो गया था और झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार भी घायल हुए थे। घायल डिप्टी कमांडेंट को इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एके-47 राइफल मिली है।पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान में जुटी है।
No comments:
Post a Comment