चन्दौली जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों तथा चौकी प्रभारी को मुकदमाती मालों का अतिशीघ्र निस्तारण, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने, आनलाइन मुख्यत: आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का भलि-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जाँच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, मुख्यालय से प्रेषित समस्त परिपत्रों में दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। यूपी-112 के गाड़ियों व कर्मियों का आकस्मिक चेकिंग करने आदि के भी निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा पशु तस्करी, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु कहा गया तथा थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके थानाक्षेत्र/चौकी क्षेत्र में कहीं किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की बिक्री नहीं हो रही है। सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो
पहिया/चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जेल से बाहर आये अपराधियों पर सतर्क दृष्टी रखें। नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी आदि पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त की जाये और ऐसे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नहीं हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये। वांछित वारंटियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें। समयावधि में गुणवत्तापूर्ण विवेचना निस्तारण किया जाए। सभी थाना प्रभारी बैंकों, पेट्रोल पंपों, महिला महाविद्यालयों, भीड़-भाड वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। प्रत्येक थाना प्रभारी प्रतिदिन निर्धारित समय के दौरान थाने पर जनता दर्शन अवश्य करेंगे। थाने/चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने तथा समस्या का निस्तारण करने एवं भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर नियुक्त किए बीट अधिकारी अपने अपने बीट क्षेत्र में अवश्य जाएं एवं समस्त जानकारी संकलित करते हुए किसी भी विवाद, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचना की जानकारी होने पर तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत कराया जाएं एवं वर्तमान समय में मिशन शक्ति-3 का चल रहे अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को आवंटित बीट में भेजते हुए महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायत को सुनने तथा उन्हें उनकी सुविधा व सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से जागरूक किया जाए। मुख्यालय व थाने स्तर से गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा चिंहित हाटस्पाट/भीड़ भाड़ वाले स्थानों/स्कूल-कालेजों आदि पर लगातार चेकिंग करने, शोहदों/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कल लगने वाले लोक अदालत से सम्बन्धित समस्त सम्मन/नोटिस का तामिला आज तक शत प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी क्षेत्राधिकारी को उचित पर्यवेक्षण न करने तथा थाना प्रभारीगण को दिए गए निर्देशों आदि पर सही तरीके से ध्यान न देने, चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में कार्यवाही सन्तोषजनक न होने पर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त किया गया तथा आगे पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही की हिदायत दी गई। विवेचना निस्तारण में लापरवाही के प्रभारी निरीक्षक चकिया को लाइन हाजिर किया गया।उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी, सी0एफ0ओ0, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, सम्बन्धित शाखा/कार्यालय प्रभारी सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Friday, September 10, 2021
DM,SP द्वारा की गयी बैठक, समस्त अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment