जिलाउपाध्यक्ष ने चांदी का मुकुट और तलवार किया भेंट
चन्दौली जिले के चकिया में आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।कार्यकर्ता सम्मेलन को एक लान से सम्बोन्धित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हिस्सेदारी की बात होगी।जिसकी जितनी भागीदारी रहेगी उसको उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।उन्होंने मंच से आगामी विधानसभा के चुनाव का शंखनाद किया और कहा कि अब की बार भागीदारी मोर्चे की सरकार बनेगी।खराब मौसम के बावजूद कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी।कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप संगठित रहे आपका एक-एक वोट देश में
परिवर्तन ला सकता है।इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व जिलाउपाध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत चांदी का मुकुट पहना और तलवार भेंट कर किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज लगता है समाप्त हो गया है, हर जगह अराजकता और भय का माहौल व्याप्त है।इस मौके पर महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य,प्रदेश सचिव नसीम खान,प्रदेश सचिव रामकृष्ण प्रजापति, प्रदेश महासचिव रानी सिंह,प्रदेश सचिव कन्हैया कुशवाहा, जिलाअध्यक्ष डॉ सुनील मौर्य,जिला सलाहकार गिरधारी मौर्य,वशिष्ठ मौर्य,भरत बिंद,बबलू कुशवाहा,भानू प्रताप मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment