रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- दुर्गा पूजा व रामलीला को सकुशल संपन्न कराने हेतु रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा तथा राजातालाब थाना प्रभारी रामआशीष राम ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों को बुलाकर उनके साथ बैठक की। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा तथा रामलीला व त्यौहार मनाये। दुर्गा पूजा तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पूजा कमेटी में 15 युवकों की वालिंटियर टीम बनाया जायेगा।जिसका कमेटी द्वारा आईडी कार्ड बनाया जाएगा और वह वॉलिंटियर टीम हमेशा पूजा स्थल पर तैनात रहेंगे। और बताया कि जो पहले से पूजा समितियां बनाई गयी हैं उसी समिति के पंडालो में मूर्ति का स्थापना होगा बाकी नये पंडालों में मूर्ति स्थापना नहीं होगा।पूजा पंडाल में प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार अलग अलग होने चाहिए और पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी किट रखना होगा। तथा महिलाओं को दर्शन पूजन के लिए अलग से प्रवेश व निकास द्वार होने चाहिए।
No comments:
Post a Comment