ट्रैक्टर के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 8, 2023

ट्रैक्टर के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल

 

 घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

रोहनिया विधायक के आश्वासन पर खुला जाम

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ादेव गांव में सैयद बाबा के पास शनिवार को मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार आदित्य साहनी उम्र 8 वर्ष तथा अंकित साहनी उम्र 10 वर्ष नामक दो मासूम की मौके पर मौत हो गयी और धीरज साहनी नामक 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया। ग्रामीणों ने उक्त घायल किशोर को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर एक बजे मुड़ादेव के तरफ से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर तारापुर टिकरी के तरफ जाते समय स्कूटी पर सवार तीन मासूम ट्रैक्टर के चपेट में आ गए। जिसके दौरान स्कूटी पर बैठे आदित्य साहनी 8 वर्ष पुत्र रामचंद्र साहनी तथा अंकित साहनी पुत्र लकी साहनी 10 वर्ष निवासी मुड़ादेव की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वही स्कूटी चला रहे धीरज साहनी पुत्र छेदी साहनी 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें ग्रामीणों ने तत्काल निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम फैल गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना के बाद मृतकों के परिजन सहित ग्रामीण भारी संख्या में सड़क जाम कर दिये। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस सहित लंका पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। चक्का जाम कर रहे मृतक के परिजनों का आरोप रहा कि पुलिस के मिलीभगत से मिट्टी लदे ट्रैक्टर दिन-रात बेरोकटोक सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटा भरते हैं ।सूचना देने पर पुलिस द्वारा हम लोगों को धमकाया भी जाता है, घटना होने के बाद अभी तक ट्रैक्टर मालिक हम लोगों के बीच नहीं आए।मृतक के परिजनों ने रोहनिया पुलिस से मांग किया है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक तथा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कठोर कार्यवाही की जाए और खनन पर प्रतिबंध लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपना दल के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल तथा रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने एसडीएम सदर से फोन पर वार्ता कर दोनों मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपया मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त करवाया।चक्का जाम लगभग सायंकाल लगभग 7 बजे तक  6 घंटा रहा। रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह का कहना रहा कि ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया गया है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad