वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर नहर के किनारे धारदार हथियार से हुई अज्ञात युवक की हत्या की शिनाख्त लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव निवासी सुनील कुमार मौर्य पुत्र नंदलाल मौर्य के रूप में हुई। मृतक सुनील मौर्य के पिता नंदलाल उर्फ नंदू मौर्या ने बताया कि हमारे चार बेटों में मृतक सुनील मौर्या दूसरे नंबर का बेटा था। मृतक सुनील मौर्य को डेढ़ वर्ष की एक पुत्री ललिता है और उनकी पत्नी पूजा मौर्य गर्भवती है। मृतक की तीन बहनें भी हैं ।मृतक रविवार को दिन में 3 बजे घर से निकला था। परिजनों ने बुधवार को दोपहर में सोशल मीडिया तथा अखबार के माध्यम से पता लगने पर रोहनिया थाने पहुंचकर मृतक की शिनाख्त किया।

No comments:
Post a Comment