संरक्षा विभाग मे स्वच्छता अभियान का जोरदार आगाज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 3, 2025

संरक्षा विभाग मे स्वच्छता अभियान का जोरदार आगाज

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण (कार्यान्वयन चरण: 02 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 3 अक्टूबर को स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजनम चौबे के नेतृत्व मे संरक्षा विभाग में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालय की गहन सफाई की गई, जिसमें पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाया गया। स्वच्छता के इस प्रयास ने न केवल कार्यक्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाया, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस अभियान में संरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। स्पेशल कैम्पेन 5 .0 के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को साफ-सुथरा रखना और जनता के लिए उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad