आपने इंसानों के पुलिस थाने के बारे में तो सुना होगा, जहां पर लोग अपनी फरियाद लेकर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी थाना शुरु किया गया है, जहां पर पशुओं की फरियाद सुनी जाती है।
पशुओं के साथ बढ़ते अपराध और क्रूरता को कम करने के लिए इंदौर पुलिस ने पीपुल फॉर एनिमल संस्था की इंदौर यूनिट के साथ मिलकर पशु फ्रेंडली पुलिस थाने (पशु क्रूरता निवारण सहायता केंद्र) की शुरुआत की है। "देश में लगातार पशुओं को लेकर क्रूरता बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के उद्देश्य से ही इस थाने को शुरू किया गया है। अगर हर प्रदेश में ऐेसे थाने खुले तो जागरूकता तो बढ़ेगी साथ ही पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा, "ऐसा बताती हैं, पीपुल फॉर एनिमल संस्था इंदौर यूनिट की पशु कल्याण अधिकारी प्रियांशु जैन।
No comments:
Post a Comment