चन्दौली चकिया किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस करने, बिजली बिल 2020 रद्द करने,दिल्ली पहुंचे किसानों के ऊपर बर्बर दमन बंद करने सहित तमाम नारों के साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय आह्वन पर भाकपा माले तथा किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने चकिया क्षेत्र के तमाम गांव में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि बील किसानों मजदूरों एवं अस्सी प्रतिशत जनता के लूट का दस्तावेज है। अडानी,अंम्बानी के हाथों खेत, खेती और किसानों को गुलाम बनाने की मोदी सरकार की साज़िश है। हजारों लाखों किसान इस ठंड से मुकाबला करते हुए, मोदी सरकार के फासीवादी शासन का मुकाबला कर रहे है। किसान संगठनों से
सम्मानजनक वार्ता कर सरकार इस तीनों काले कानूनों को वापस ले,वर्ना 08 दिसंबर को अभूतपूर्व भारत बंद के तहत भाकपा माले तथा किसान महा कार्यकर्ता महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर भारत बंद को सफल बनाएंगे। चकिया क्षेत्र के उसरी गांव में भाकपा माले जिला सचिव अनिल पासवान के नेतृत्व में परासिया कला गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा जिला काउंसिल सदस्य कामरेड शिवनारायण के नेतृत्व में तथा कामरेड विदेशी राम के नेतृत्व में गायघाट सुरेश मौर्या के नेतृत्व में विजय राम के नेतृत्व में गढ़वा ताजपुर मराठों पासवान के नेतृत्व में बरांव, धर्मपाल के नेतृत्व में खींलची सहित दर्जनों गांव में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com


No comments:
Post a Comment