दिल्ली में संघर्षरत किसानों के समर्थन में तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया गया पुतला दहन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

दिल्ली में संघर्षरत किसानों के समर्थन में तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया गया पुतला दहन

       

चन्दौली चकिया किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस करने, बिजली बिल 2020 रद्द करने,दिल्ली पहुंचे किसानों के ऊपर बर्बर दमन बंद करने सहित तमाम नारों के साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय आह्वन पर भाकपा माले तथा किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने चकिया क्षेत्र के तमाम गांव में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि बील किसानों मजदूरों एवं अस्सी प्रतिशत जनता के लूट का दस्तावेज है। अडानी,अंम्बानी के हाथों खेत, खेती और किसानों को गुलाम बनाने की मोदी सरकार की साज़िश है। हजारों लाखों किसान इस ठंड से मुकाबला करते हुए, मोदी सरकार के फासीवादी शासन का मुकाबला कर रहे है। किसान संगठनों से 

सम्मानजनक वार्ता कर सरकार इस तीनों काले कानूनों को वापस ले,वर्ना 08 दिसंबर को अभूतपूर्व भारत बंद के तहत भाकपा माले तथा किसान महा कार्यकर्ता महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर भारत बंद को सफल बनाएंगे। चकिया क्षेत्र के उसरी गांव में भाकपा माले जिला सचिव अनिल पासवान के नेतृत्व में परासिया कला गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा जिला काउंसिल सदस्य कामरेड शिवनारायण  के नेतृत्व में तथा कामरेड विदेशी राम के नेतृत्व में गायघाट सुरेश मौर्या के नेतृत्व में विजय राम के नेतृत्व में गढ़वा ताजपुर मराठों पासवान के नेतृत्व में बरांव,  धर्मपाल के नेतृत्व में खींलची  सहित दर्जनों गांव में  प्रधानमंत्री  का पुतला दहन किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad